न्यूज़ 89 पंजाब : सुबह से घग्गर में लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए हल्का राजपुरा की विधायक मैडम नीना मित्तल ने आज घग्गर नदी के नज़दीक बसे गाँवों का दौरा किया। मौके पर हालात का जायज़ा लेते हुए उन्होंने डी.सी. मोहाली से फोन पर बातचीत कर लोगों की मदद करने की अपील की। इसके साथ ही मैडम नीना मित्तल ने गाँववासियों से घग्गर से दूर रहने और अपना पूरा ध्यान रखने की अपील भी की ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।